IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. मैच में भारतीय टीम काफी पीछे थी. लेकिन दूसरी पारी में भारत की दमदार बल्लेबाजी ने सीरीज को बचा लिया. अब आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी. भले यह मैच ड्रॉ रहा हो. फिर भी इस मैच में दोनों टीमों ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
बने कई बड़े रिकॉर्ड
इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शुन्य रन पर 2 विकेट गवाकर 400 रन बनाने का बड़ा कारनामा किया. यह टेस्ट क्रिकेट के सालों के इतिहास में केवल तीसरा मौका है. जब किसी टीम ने यह कारनामा किया हो. इससे पहले भी एक बार भारत ने और वेस्ट इंडीज ने यह बड़ा काम किया है. इसके साथ ही एक बार फिर मैनचेस्टर में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाले कप्तान को जीत नहीं मिली है. अब तक इस मैदान पर 12 मैचों में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत नहीं मिली है.
एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा शतक (कप्तान)
4 – डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत (1947)
4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज (1978)
4 – इंग्लैंड बनाम इंग्लैंड (2025)*
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा शतक
16 (भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025)*
15 (भारत का इंग्लैंड दौरा, 1990)
15 (इंग्लैंड का भारत दौरा, 2016)
13 (भारत का इंग्लैंड दौरा, 2002)
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने नहीं मिलाया जडेजा से हाथ? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
