IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैंचों की टी20 सीरीज जल्द ही शुरु होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच कल 22 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस सीरीज के साथ भारतीय टीम अपने लंबे वाइट बॉल सीजन की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम की कमान सुर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का तालमेल देखने को मिलेगा. इंग्लैंड से पार पाने में टीम इंडिया को मुशिकलों का सामना करना पड़ सकता है. हांलाकि, हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है.
टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं. इन आंकड़ों पर गौर करें तो टीम इंडिया का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है. भारत ने इन 24 मुकाबलों में से 13 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड को 11 मैचों में जीत हासिल हुई है. भारतीय जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 6 और इंग्लैंड ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है.
भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
- कुल टी20 मैच: 24
- भारत ने जीते: 13
- इंग्लैंड ने जीते: 11
ईडन गार्डन का रिकॉर्ड
ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक केवल एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हुआ है. यह मैच 29 अक्टूबर 2011 को खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया था. उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 मैच: 22 जनवरी, कोलकाता
- दूसरा टी20 मैच: 25 जनवरी, चेन्नई
- तीसरा टी20 मैच: 28 जनवरी, राजकोट
- चौथा टी20 मैच: 31 जनवरी, पुणे
- पांचवां टी20 मैच: 2 फरवरी, मुंबई
