IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जारी 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट लंडन के ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त है. अब आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की नजर मैच जीतकर सीरीज बराबर करने पर होगी. आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है. अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
बुमराह को मिल सकता है आराम
आखिरी टेस्ट से वर्क लोड मेनेजमेंट के तहत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. उन्होंने अब तक इस सीरीज में 3 मैच खेले हैं. अब निर्णायक मुकाबले से पहले उन्हें आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप ने काउंटी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. वहीं, चौथे टेस्ट में चोटिल हुए ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Kolkata Knight Riders को लगा झटका, 2024 में खिताब दिलाने वाले कोच ने छोड़ा साथ
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
