IND vs ENG: आज लंडन के ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. दो दिन के खेल के बाद भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट गवाकर 75 रन बना लिए हैं. ओपनर यशस्वी जायसवाल फिफ्टी के बाद क्रीज पर जमे हुए हैं. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दमदार गेंदबाजी की. उन्होंने चार विकेट झटके और बुमराह के ना होने के बाद भी गेंदबाजी दमदार की.
सिराज ने बुमराह को छोड़ा पीछे
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में दमदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट झटके और पोप, रूट, बेथेल और ब्रूक को पवेलियन भेज दिया. इस प्रदर्शन के साथ ही वे इंग्लैंड में सबसे ज्यादा बाद 4 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. सिराज ने 4 विकेट लेकर मुरलीधरण की भी बराबरी कर ली है.
इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले एशियाई खिलाड़ी
6 – मोहम्मद सिराज*
6 – मुरलीधरन
6 – वकार यूनिस
5 – जसप्रीत बुमराह
5 – मोहम्मद आमिर
SENA टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 4 विकेट
16-जसप्रीत बुमरा
12- जहीर खान
11- अनिल कुंबले
11- मोहम्मद शमी
10 – कपिल देव
10- इरापल्ली प्रसन्ना
10- इशांत शर्मा
9 – मोहम्मद सिराज*
यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होकर टूट गए थे Yuzvendra Chahal, तलाक पर अब बोले- ‘मैं सुसाइड करना चाहता था’
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू
