IND vs ENG: ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज लोकेश राहुल विशाखापत्तनम में दो फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिससे मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. जडेजा को पहले टेस्ट के दौरान रन लेते हुए पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी जबकि राहुल ने दाईं जांघ में दर्द की शिकायत की है.
राहुल को पिछले साल मई में आईपीएल के दौरान भी दाईं जांघ में चोट लगी थी और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके कारण वह चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे. बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दो फरवरी 2024 से होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. दोनों खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रख रही है.
सरफराज खान को मिला मौका
वहीं दूसरे टेस्ट के लिए मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. सरफराज खान लंबे समय से भारतीय टीम में एंट्री का इंतजार कर रहे थे. घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले सरफराज को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने हाल में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया.
बता दें कि पहले टेस्ट में राहुल और जडेजा दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बाद में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 28 रन की जीत के साथ पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. जडेजा ने पांच विकेट चटकाने के अलावा पहली पारी में 87 रन बनाए जबकि राहुल ने 86 रन की पारी खेली थी.’
जडेजा की जगह पर चार टेस्ट खेलने वाले ऑफ स्पिनर वाशिंगटन अंतिम एकादश में स्थान बना सकते हैं. वे बल्ले से भी काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. सरफराज टीम में जगह पाने के हकदार हैं लेकिन विशाखापत्तम में रजत पाटीदार के पदार्पण करने की संभावना अधिक है जो पहले ही भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.