IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पहले दिन 359-3 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने खेल के दूसरे दिन के पहले सत्र में चार सौ का आंकड़ा जल्दी ही छू लिया. साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना शतक पूरा कर लिया है. यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल के बाद इस टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पंत (Rishabh Pant) तीसरे बल्लेबाज हैं.
छक्का लगाकर पूरा किया शतक
ऋषभ पंत ने बशीर की गेंद पर छक्का लगाकर शानदार तरीके से अपना शतक पूरा किया. पंत ने 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने गिल के साथ मिलकर पहले दिन भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. वहीं दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि पंत आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे. पंत ने वैसा ही किया और ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अपना शतक पूरा किया.
गिल ने खेली 147 रनों की शानदार पारी
हेडिंग्ले में ये दूसरा मौका है जब भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों ने टेस्ट की एक पारी में शतक जड़ा है. इसके पहले 2002 में राहुल द्रविड, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में पहली पारी में 4 विकेट पर 430 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल 147 रनों की शानदार पारी खेलकर बशीर की गेंद पर आउट हुए.
जायसवाल ने भी जड़ा शतक
इसके पहले, यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और केएल राहुल के साथ मिलकर 91 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की. केएल राहुल (42) के आउट होने के बाद पहला मुकाबला खेल रहे साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन, जायसवाल ने कप्तान गिल के साथ मिलकर भारत को इन दो झटकों से उबारा. दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों तरफ अच्छे स्ट्रोक्स लगाए और अनुभवहीन दिख रही इंग्लिश गेंदबाजी का जमकर फायदा उठाया. यशस्वी जायसवाल 101 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने.
