Vistaar NEWS

IND vs ENG: राजकोट में SuryaKumar Yadav फिर फ्लॉप, बड़ी टीमों के खिलाफ लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उठे सवाल

SuryaKumar Yadav

सूर्यकुमार यादव

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए राजकोट टी20 में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. भारत की हार के पीछे टीम के अनुभवी बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन एक बड़ी वजह रही. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ओपनर संजू सैमसन अब तक पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैं. इंग्लैंड ने भारत को 172 का लक्ष्य दिया था, जिससे भारतीय टीम 26 रन से पीछे रहा गई.

सूर्यकुमार यादव ने 14 और संजू सैमसन ने 3 रन की पारी खेली, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुई. सैमसन जो बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे. इस सीरीज में पूरी तरह से विफल रहे हैं. अब खेले तीनों मैचों में वे एक ही तरह से आउट हो रहे हैं.

बड़ी टीमों के खिलाफ विफल सूर्या

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के पहले तीनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. वे बल्लेबाजी में जिस आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उसे नहीं दिखा पा रहे हैं. वे इस सीरीज में अब तक 26 (पहला मैच- 0, दूसरा मैच- 12, तीसरा मैच- 14) रन बना पाए हैं. उनको शुरुआत मिलती पर इसे भुना नहीं पा रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो वे बड़ी टीमों के खिलाफ अपने नाम के अनुसार रन नहीं बना पाए हैं. 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर चार मैचों में मात्र 26 रन बना पाए, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीन मैचों में 112 रन बनाए थे.

जोफ्रा आर्चर ने फिर किया आउट

संजू सैमसन ने अब तक इस सीरीज में खेले तीन मैचों में महज 34 रन (पहला मैच- 26, दूसरा मैच- 5, तीसरा मैच- 3) बनाए हैं. तीनों मैचों में सैमसन को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया. सभी मैचों में शॉर्ट ऑफ लेंग्थ बॉल उनका काल साबित हुई है. एक तरह से लगातार आउट होना सैमसन की तैयारियों और खेल पर सवाल उठाता है. हालांकि, उन्होंने बैटिंग कोच और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के साथ प्रैक्टिस भी की पर वो कारगर साबिट नहीं रही.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: खराब बैटिंग के चलते हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से वापसी की

सैमसन ने पिछली साल टी20 में शानदार खेल दिखाया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में एक शतक जड़ा था. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि एख पारी से वे फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. इंग्लैंड सीरीज में सैमसन के पास फॉर्म में वापसी करने का मौका है.

Exit mobile version