IND vs ENG: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की. इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने महज 12.5 ओवर में हासिल कर लिया.
गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वरुण ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके और इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को सैटल नहीं होने दिया. इस सीरीज का अगला मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा.
अभिषेक ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
भारत की जीत में अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मात्र 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और कुल 34 गेंदों में 79 रन बनाए. उनकी पारी में 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे. उन्होंने इस मैच में 8 छक्के लगाने के साथ ही भारत के लिए किसी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने युवराज सिंह के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
अर्शदीप सिंह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके थे. इसके साथ ही वे भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके इस फॉर्मेट में 97 विकेट हो गए हैं जो 80 मैचों में हांसिल किए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम था.
भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट (मैच)
97 विकेट- अर्शदीप सिंह (61)
96 विकेट – युजवेंद्र चहल (80)
90 विकेट – भुवनेश्वर कुमार (87)
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम, BCCI ने किया कंफर्म
पहले टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
