Vistaar NEWS

IND vs ENG: मुंबई टी20 में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी, शमी IN और अर्शदीप OUT!

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया 3-1 से सीरीज जीत चुकी है. आखिरी मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. टी20 सीरीज के फाइनल मैच से पहले दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव किए हैं.

शमी IN और अर्शदीप OUT!

मुंबई टी20 में भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही अपनी टीमों में बदलाव किए हैं. भारतीय टीम में युवा अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है. वहीं इंग्लैंड की टीम में शाकिब महमूद की जगह मार्क वुड की वापसी हुई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

यह भी पढ़ें: U19 T20 World Cup: टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका को फाइनल में 9 विकेट से रौंदा

भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज

पहला टी20: 7 विकेट से भारत की जीत (कोलकाता)
दूसरा टी20: 2 विकेट से भारत की जीत (चेन्नई)
तीसरा टी20: 26 रन से इंग्लैंड की जीत (राजकोट)
चौथा टी20: 15 रन से भारत की जीत (पुणे)
पांतवे टी20: आज (मुंबई)

Exit mobile version