IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने अब तक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने सात विकेट से, जबकि चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 में दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. अब टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी.
क्या होंगे प्लेइंग-11 में बदलाव?
तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऑलराउंडर शिवम दुबे और रमनदीप सिंह ने टीम को जॉइन किया है. शिवम दुबे को साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी की जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया है. वहीं, रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में रमनदीप सिंह को टीम में जगह दी गई है. रिंकू पीठ की समस्या के चलते तीसरे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.
दुबे की हो सकती है वापसी
शिवम दुबे को मिडिल ओवर्स में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद के खिलाफ शिवम की भूमिका अहम हो सकती है. रमनदीप सिंह भी गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं.
अगर शिवम और रमनदीप को प्लेइंग-11 में जगह दी जाती है, तो ध्रुव जुरेल और रवि बिश्नोई को बाहर बैठना पड़ सकता है. बिश्नोई इस सीरीज में अब तक कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, जबकि जुरेल चेन्नई टी20 में सिर्फ चार रन ही बना सके थे.
सूर्या और सैमसन पर होंगी निगाहें
कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन इस सीरीज में अब तक औसत रहा है. तीसरे टी20 में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. अब तक पहले दो मैचों में कप्तान ने मात्र 12 रन बनाए हैं. वहीं, संजू सैमसन को भी अपनी शॉर्ट बॉल के खिलाफ कमजोरी को दूर करना होगा. सैमसन ने पहले दो मैचों में 31 रन बनाए हैं और टीम को बड़ी शुरुआत देने में सफल नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी करेंगे Virat Kohli, दिल्ली टीम के साथ की प्रैक्टिस शुरू
इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो’ वाला मैच
दूसरी ओर, इंग्लैंड के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ का होगा. टीम को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीतना होगा. कप्तान जोस बटलर के अलावा इंग्लिश टीम के अन्य बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी. गेंदबाजी में आदिल राशिद और जोफ्रा आर्चर पर टीम की सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी.
भारत का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 15 और इंग्लैंड ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर रहा है, और इस बार भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
तीसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग-11
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
