Vistaar NEWS

IND vs ENG: चेन्नई T20 से पहले टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव, शमी की वापसी संभव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरा मैच आज चैन्नई में खेला जाएगा. कोलकाता में खेले गए पहले टी20 को टीम इंदिया ने 7 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

चेन्नई की धीमी और स्पिनरों को मददगार पिच को देखते हुए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, मोहम्मद शमी को नीतीश कुमार रेड्डी की जगह शामिल किया जा सकता है. कोलकाता टी20 में नीतीश को बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 और बदलाव

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के खेलने पर संशय बना हुआ है. नेट्स में कैचिंग ड्रिल के दौरान उनका टखना मुड़ गया था. पहले टी20 में अभिषेक ने 34 गेंदों पर 79 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अगर वे बाहर होते हैं, तो वॉशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है.

स्पिन-अनुकूल पिच पर अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई का खेलना तय है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है. पिछले मैच में सूर्यकुमार जल्दी आउट हो गए थे और पिछले 11 पारियों में उन्होंने केवल दो अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: जहां कई दिग्गज बल्लेबाज दहाई तक पहुंचने के लिए करते रहे संघर्ष, शार्दुल ठाकुर ने जड़ दिया शतक, बचाई मुंबई की लाज

संभावित भारतीय प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा/ध्रुव जुरेल/वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, मोहम्मद शमी/नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई.

Exit mobile version