Vistaar NEWS

IND vs ENG: पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

Team India

टीम इंडिया

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैंचों की टी20 सीरीज जल्द ही शुरु होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच कल 22 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है. वहीं, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.

बल्लेबाज दिखाएंगे दम

टीम इंडिया ने ओपनिंग के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को शामिल किया है. दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में अफ्रीकी दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. सैमसन के पास ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी होगी. मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज होंगे. सूर्यकुमार अपनी शानदार फॉर्म और अनुभव से इस क्रम को मजबूती देंगे.

गेंदबाजी में शमी की वापसी

ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी वाशिंगटन सुंदर टीम का संतुलन बनाएंगे. उप-कप्तान अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है. गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. स्पिन विकल्प के रूप में रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे Virat Kohli, दिल्ली के हेड कोच ने बताई तारीख

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई

पहले टी20 में इंग्लैंड की प्लेइंग-11

बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

Exit mobile version