Vistaar NEWS

IND vs ENG: तिलक वर्मा ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड, बिना आउट हुए टी20 में बनाए 318 रन

Tilak Verma And Suryakumar Yadav

तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम को 166 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 8 विकेट खोकर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया.

इस मैच में भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने नाबाद 72 रनों की मैच-विनिंग पारी खेली. एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद तिलक ने न केवल क्रीज पर टिके रहकर रन बनाए बल्कि रनों की गति को भी धीमा नहीं पड़ने दिया. उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को जीत तक पहुंचाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

बिना आउट हुए बनाए 318 रन, रिकॉर्ड किया अपने नाम

तिलक वर्मा ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वह टी20 इंटरनेशनल में लगातार चार पारियों में बिना आउट हुए 318 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी पिछली चार पारियों में उन्होंने 107, 120, 19 और 72 रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड के साथ तिलक ने न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन (271 रन) और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (240 रन) को पीछे छोड़ दिया है.

बिश्नोई ने भी निभाई अहम भूमिका

मैच के अंतिम क्षणों में रवि बिश्नोई ने चौका लगाकर दबाव को कम किया, जिससे तिलक के लिए मुकाबला खत्म करना आसान हो गया. तिलक ने टीम के नेट प्रैक्टिस और साउथ अफ्रीका की कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी के अनुभव को इस जीत का श्रेय दिया.

यह भी पढ़ें: Padma Awards: पीआर श्रीजेश को पद्मभूषण, रवि अश्विन को पद्मश्री, देखें खेल जगत में और कौन होगा सम्मानित

रोमांचक जीत ने दी सीरीज में वापसी

166 रनों का लक्ष्य आसान नहीं था, खासकर तब जब विकेट पर दोहरा उछाल हो. भारतीय बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता के मिश्रण के साथ बल्लेबाजी की. तिलक वर्मा की शानदार पारी ने यह सुनिश्चित किया कि टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करे.

Exit mobile version