Vistaar NEWS

IND vs NZ 2nd T20: रायपुर में न्यूज़ीलैंड की ‘अग्निपरीक्षा’! जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs NZ 2nd T20

टीम इंडिया

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. नागपुर में मिली 48 रनों की धमाकेदार जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें अब सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाने पर होंगी.

नागपुर में अभिषेक शर्मा के तूफान (84 रन) और गेंदबाज़ों के सटीक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कीवी टीम का सामना करने के लिए तैयार है. वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारत इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा.

बल्लेबाजों का राज या गेंदबाजों का जाल?

रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम अपनी बड़ी बाउंड्री और धीमी पिच के लिए जाना जाता है. भले ही ऐतिहासिक रूप से यह पिच थोड़ी धीमी रही है, लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यहाँ एक बार फिर हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद है.

यहां की बाउंड्री बड़ी होने के कारण स्पिनर्स और धीमी गति के तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है. पिछले अंतरराष्ट्रीय मैच में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी से मैच का रुख पलटा था. शाम को ओस गिरने की संभावना के कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकती है.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2026: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप का किया बहिष्कार, भारत में नहीं खेलेगी टीम, BAN सरकार का बड़ा फैसला

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन / श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल / कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड: टिम रॉबिन्सन, डीवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क / मैट हेनरी, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

Exit mobile version