Vistaar NEWS

IND vs NZ: जीत के बाद तारक मेहता वाले अय्यर के अंदाज में थिरके श्रेयस, वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

IND vs NZ: दुबई में खेले गए चैंपिययंस ट्रॉफी के फआइनल मैच में भारत मे 4 विकेटसे जीत दर्ज की. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 1 ओवर पहले ही मैच अपने नाम कर लिया. ये भारतीय टीम का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी 76 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने जम कर जश्र्न मनाया. इसमें श्रेयस अय्यर का अंदाज सबसे निराला था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 243 रन बनाए हैं. फाइनल मैच में भी उन्होंने निर्णायक पारी खेली. जीत के बाद जब सारी टीम जश्र्न मना रही थी. तब अय्यर ने अपने ही अंदाज में डांस किया. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अय्यर ने मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ के किरदार अय्यर के स्टाइल में डांस किया. इसमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी साथ निभाया.

इसका वीडिया आईसीसी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का नाचना आता है.” आईसीसी ने अय्यर के साथ 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद विराट के डांस का वीडियो डाला था. हालांकि, कोहली 2025 जीत के बाद डांस नहीं किया. जश्र्न के दौरान राणा ने डांस के लिए बुलाया पर वे इस बार नहीं थिरके.

यह भी पढें: Champions Trophy: जीत के बाद कोहली ने छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर, फैमिली संग फ़ोटो भी खिंचवाई, Video Viral

फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ

Exit mobile version