Vistaar NEWS

IND vs NZ: 24 साल बाद ‘घर’ में शर्मसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 100 रन भी नहीं बना सके रोहित और कोहली

BCCI

विराट कोहली और रोहित शर्मा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. भारतीय टीम, जो घर में लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीत का रिकॉर्ड बनाए हुए थी, इस बार सीरीज 0-3 से हार गई. खास बात यह है कि यह हार 12 साल बाद भारत के घरेलू मैदान पर मिली है. यह एक चौंकाने वाली हार रही, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन भी चिंता का विषय बना, जिन पर सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं.

रोहित और कोहली की निराशाजनक बल्लेबाजी 

इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली से भारतीय टीम को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. स्पिन खेलने में माहिर माने जाने वाले इन बल्लेबाजों को कीवी स्पिनरों ने बुरी तरह नाकाम कर दिया. रोहित और कोहली की तीन टेस्ट मैचों में छह पारियों में 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 

विराट कोहली ने इस सीरीज में कुल 15.50 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. दूसरे टेस्ट में उन्होंने 70 रनों की एक अच्छी पारी खेली थी, लेकिन बाकी की पांच पारियों में वह सिर्फ 23 रन बना सके. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन विराट से भी खराब रहा. उन्होंने 15.17 की औसत से 91 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. रोहित ने पहले टेस्ट में 52 रन बनाए, जो इस सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. बाकी की पारियों में वह लगातार संघर्ष करते नजर आए.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में भी भारत की हार, 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज

2024 में दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट प्रदर्शन

इस साल में विराट और रोहित दोनों का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में औसत से भी कम रहा है. विराट ने इस साल 6 टेस्ट में 22.72 की औसत से 250 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. वहीं, रोहित ने 11 टेस्ट में 29.40 की औसत से 588 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. यह औसत भी उनके पिछले वर्षों के मुकाबले काफी कम रहा है. 

Exit mobile version