IND vs NZ Final: आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. मुकाबले से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए भारत में फैंस पूजा-अर्चना और हवन करवा रहे हैं. काशी, पटना, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्रा सहित देश के हर कोने में भारत की जीत की दुआ मांगी जा रही है. उधर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाड़ी मैच की प्रैक्टिस करते नजर आए.
जीत के लिए देशभर में हो रहा हवन
भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेगी. इस मैच को लेकर देश वासी काफी एक्साइटेड हैं. हर जगह फाइनल मैच की धूम देखने को मिल रही है. कानपुर में फैंस ने भगवान शंकर का अभिषेक करते नजर आए. वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय ने हवन किया. इस दौरान सभी ट्रांसजेंडरों ने भारत टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर अपने हाथों में रखा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के लिए कानपुर में लोगों ने हवन किया. इस दौरान यहां भी लोगों ने अपने हाथों में खिलाड़ियों की तस्वीर लिए दिखे. इसके साथ ही बैट-बॉल भी यहां दिखा. फाइनल में भारत की जीत के लिए काशी के सारंग नाथ महादेव मंदिर में लोगों ने पूजा-अर्चना की.
बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित देश भर से पूजा और हवन की ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पेंटर जुहैब खान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के लिए कोयले और चाक का उपयोग करके ट्रॉफी के साथ भारतीय कप्तान रोहित की एक पेंटिंग तैयार की है.
अमरोहा के पेंटर जुहैब खान ने कहा, ‘आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच है. जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत है, इस संबंध में मैंने ट्रॉफी के साथ कप्तान रोहित शर्मा का चित्र बनाया है. मेरी आशा है कि मेरा ख्वाब हकीकत में तब्दील हो और भारत ही फाइनल जीते.’
नेता भी मैच को लेकर उत्सुक दिखे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच पर कहा- ‘यह हम सभी के लिए बहुत खास दिन है. मुझे विश्वास है कि जिस तरह से भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया है, उससे 25 साल का बदला जरूर लिया जाएगा. जिस तरह से खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है, वे अपने खेल के जरिए भारत को गौरवान्वित करेंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच पर कहा- ‘आज के निर्णायक मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं… मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराकर विश्व क्रिकेट में भारत का परचम लहराएगी. पूरा देश हमारी टीम के साथ है.’
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘…भारतीय टीम को मेरी शुभकामनाएं. अच्छा खेलें और देश का नाम रोशन करें…’ इधर, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा- ‘मैं भारतीय टीम की सफलता की कामना करता हूं और मुझे यकीन है कि वे यह मैच जीतेंगे और चैंपियन बनेंगे…’