IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पारी को संभाल लिया. पहले दिन के आखिरी सेशन में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने अब दूसरे दिन वापसी की है. भारत की पहली पारी 263 पर समाप्त हो गई है. शुभमन गिल 90 रन बनाकर आउट हुए और शतक से चूक गए. ऋषभ पंत 60 रन बनाकर आउट हो गए. लंच के बाद 15 ओवरों में भारतीय टीम के 5 विकेट लगातार गिरे. सुंदर ने 38 रन बनाए. भारत के पास अब 27 रनों की बढ़त है.
Innings Break! #TeamIndia post 263 on the board, securing a 28-run lead!
Scorecard ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sY2zHOS5t5
— BCCI (@BCCI) November 2, 2024
न्यूजीलैंड ने पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई. डेरिल मिशेल ने 82 और विल यंग ने 71 रन की पारी खेली. कीवी टीम से केवल दो बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर का बढ़ाने में योगदान दिया. भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने पंजा खोला. वाशिंग्टन सुंदर ने 4 और आकाश दीप ने एक विकेट झटका.
235 का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 4 विकेट गवा दिए. रोहित (18), जायसवाल (31), सिराज (0) और विराट कोहली 4 रन बानाकर अपनी ही कॉल पर रन आउट हो गए. विराट कोहली ने इस सीरीज में अब तक खेली 5 पारियों में एक अर्धशतक लगाया है.
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर
एमएस धोनी – 39
ऋषभ पंत – 19*
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में जडेजा की फिरकी के आगे न्यूजीलैंड पस्त, पहली पारी में 235 रनों पर सिमटी