Vistaar NEWS

Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका, सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? आज हो जाएगा फैसला

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक अहम मुकाबले में टीम इंडिया की आज न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी. दुबई में खेला जाने वाला मुकाबला दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने अपने अभी तक के दोनों मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले मुकाबले में मात दी थी, उसके बाद पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में रौंद दिया था. अब आज के मुकाबले के बाद सेमीफाइनल का लाइन-अप तय हो जाएगा.

भारतीय टीम न्यूजीलैंड से आज का मुकाबला जीतती है तो सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया से होगा. जबकि, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा.

वहीं अगर न्यूजीलैंड अपना मुकाबला जीत लेता है तो सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि भारत साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा.

कल खेले गए एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल कर लिया. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रही. जबकि अफगानिस्तान तीसरे और बिना किसी अंक के इंग्लैंड चौथे स्थान पर रही.

पहला सेमीफाइनल दुबई में

हालांकि, मैच का परिणाम जो भी रहे, भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ही खेलेगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. फाइनल 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. लेकिन अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. 10 मार्च को रिजर्व डे रखा गया है.

यह भी पढ़ें: कब खेली जाएगी भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज? सवाल पर सुनील गावस्कर के जवाब ने पाकिस्तानी एंकर को करा दिया चुप

Exit mobile version