IND vs NZ: भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 7 बॉल रहते ही मैच जीत लिया. भारतीय टीम का ये चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरा खिताब है. लगातार तीसरा फाइनल खेल रही भारतीय टीम अब इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई हैं. भारतीय टीम की ये जीत बहुत खास है क्योंकि टीम पूरे टूर्नामेंट नें अजय रही हैं.
25 साल बाद लिया बदला
भारतीय टीम के लिए ये जीत कई मायनों में खास है. आज से 25 साल पहले इसी कीवी टीम ने भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था. आज भारतीय टीम ने कीवियों से 25 साल पुराना बदला ले लिया है और क्या खूब लिया है. 2000 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल नाइरोबी में खेला गया जहां भारतीय टीम को 4 विकेट से हार मिली थी. तब क्रिस केर्न्स और क्रिस हैरिस ने दादा का फाइनल जीतने का सपना तोड़ दिया था. आज के फाइनल मैच में भी भारत ने 4 विकेट से हराया है.
टीम गेम से जीता खिताब
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब एक-दो खिलाड़ियों के दम पर नहीं बल्कि एक युनिट के रूप में खेल कर अपने नाम किया हैं. फिर चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, टीम के सभी खिलाड़ियों अपने-अपने रोल्स को निभाया.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमें
1998- साउथ अफ्रीका
2000- न्यूजीलैंड
2002- भारत-श्रीलंका
2004- वेस्टइंडीज
2006- ऑस्ट्रेलिया
2009- ऑस्ट्रेलिया
2013- भारत
2017- पाकिस्तान
2025- भारत*
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जमकर बोला रोहित का बल्ला, फिफ्टी के साथ बनाए कई रिकॉर्ड्स
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ
