IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. 17 अक्टूबर 2024 को मैच का दूसरा दिन है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. बेंगलुरु में बारिश रुकने के बाद कवर्स हट गए है. भारत ने अब तक 3 विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिससे टॉस भी नहीं हो सका. पूरे दिन बारिश के कारण मैदान पर कवर्स लगे रहे, और दिन भर मैच शुरू होने की उम्मीदें लगी रहीं. आखिरकार शाम करीब ढाई बजे मैच का पहला दिन रद्द घोषित कर दिया गया. दूसरे दिन के खेल का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रखा गया है: सुबह 9:15 से 11:30, दोपहर 12:10 से 14:25, और शाम का सेशन 14:45 से 16:45 तक चलेगा.
🚨 Playing XI 🚨
Take a look at #TeamIndia‘s Playing XI for the Test series opener 💪
Match Updates ▶️ https://t.co/8qhNBrs1td#INDvNZ | @IDFCFIRSTBANK pic.twitter.com/cUzPXCacri
— BCCI (@BCCI) October 17, 2024
भारतीय टीम में हुए बदलाव
इस मैच में शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण उनकी जगह सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, गेंदबाजी में आकाशदीप की जगह कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के तौर पर चुना गया है. भारतीय टीम में दो पेसर और तीन स्पिनर शामिल हैं.
मैच में बन सकता है ये रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. कोहली इस मैच में 53 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लेंगे. वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे. सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
पहली बार न्यूजीलैंड ने 1955 में भारत का दौरा किया था, जिसमें भारत ने 2-0 से सीरीज जीती थी. इसके बाद 1969 में न्यूजीलैंड ने भारत में पहला टेस्ट मैच जीता, लेकिन सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 12 टेस्ट सीरीज भारत में खेली गई हैं, जिसमें से 10 सीरीज भारत ने जीती हैं और 2 ड्रॉ हुई हैं. कुल 36 टेस्ट मैचों में भारत ने 17 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने केवल 2 मैचों में जीत हासिल की है. 17 मैच ड्रॉ रहे हैं.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा इस बार भी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि पिछली सीरीज 2021 में न्यूजीलैंड को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. अगर ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए, तो भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 62 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 22 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. 27 मैच ड्रॉ रहे हैं.
बेंगलुरु टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट आज, बेंगलुरु में सुबह से हो रही बारिश से टॉस में देरी