IND vs NZ : आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 44 रनों से जीत हासिल करके ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया. इस तरह टीम अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को खेलेगी. वहीं न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.
हार्दिक पंड्या ने रचिन रविंद्र को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद पहला मुकाबला खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को पवेलियन की राह दिखाकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. मिशेल ने संघर्ष किया लेकिन उन्हें कुलदीप ने आउट कर कीवियों को तीसरा झटका दिया. लेकिन, केन विलियमसन लाथम के साथ मिलकर लगातार स्कोर को बढ़ाते रहे.
विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटककर कीवियों की कमर तोड़ दी. वहीं जाडेजा-अक्षर ने भी एक-एक विकेट झटका.
इसके पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और 30 रनों के भीतर ही टीम ने शुभमन, रोहित और विराट का विकेट गंवा दिया. हालांकि, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की और एक धीमे विकेट पर टीम का स्कोर 249 रनों तक पहुंचाया. मैट हेनरी ने कीवी टीम की तरफ से 5 विकेट झटके.
रचिन रविंद्र को हार्दिक ने भेजा पवेलियन
रचिन रविंद्र को हार्दिक ने अक्षर के हाथों कैच कराया. न्यूजीलैंड का स्कोर 22-1 है.
भारत अगर ये मैच जीतता है तो सेमीफाइनल में 4 मार्च को टीम की भिड़त ऑस्ट्रेलिया से होगी. वहीं मैच हारने की स्थिति में भारत 5 मार्च को साउथ अफ्रीका से खेलेगा.
केन विलियमसन ने शानदार कैच लपककर जडेजा को पवेलियन भेजा, टीम का स्कोर 226-7
42.4 ओवर के बाद भारत के 200 रन पूरे.
41 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 186-6
23 रन बनाकर केएल राहुल आउट हुए, भारत का स्कोर 189-6
39 ओवर के खेल के बाद भारत ने 5 विकेट गवाकर 182 रन बना लिए हैं. राहुल (22) और हार्दिक (3) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारतीय टीम को श्रेयर अय्यर के रूप में पांचवा झटका लगा है. अय्यर 77 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. राहुल के साथ हार्दिक क्रीज पर.
34 ओवर के खेल के बाद भारत ने 4 विकेट गवाकर 88 रन बना लिए हैं. अय्यर (66) और राहुल (13) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारतीय टीम को अक्षर पटेल के रूप में चौथा झटका लगा है. अक्षर 42 रन का पारी खेल कर आउट हुए. रचिन की गेंद पर कैम विलियमसन ने शानदार कैच पकड़ा.
22 ओवर के खेल के बाद भारत ने 3 विकेट गवाकर 88 रन बना लिए हैं. अक्षर (22) और अय्यर (34) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
12 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट गवाकर 41 रन बना लिए हैं. अक्षर (3) और अय्यर (9) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
300वें मैच में 11 रन बनाकर लौटे विराट कोहली
𝗧𝗛𝗥𝗘𝗘 𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗 & 𝗖𝗼𝘂𝗻𝘁𝗶𝗻𝗴!
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
Congratulations to Virat Kohli on his 3⃣0⃣0⃣th ODI Match 🫡#teamindia | #nzvind | #championstrophy | @imVkohli pic.twitter.com/Oup4fckSM9
भारतीय टीम के दोनों ओपनर आउट
टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा जेमिसन के गेंद शोट खेलते हुए हेनरी का कैच थमा बैठे. कोहली के साथ अय्यर क्रीज पर.
विराट कोहली अपने 300वें वनडे मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे.
विराट कोहली दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे. वे ऐसा करने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी होंगे#championstrophy2025 #indvnz #viratkohli #championstrophy #vistaarnews pic.twitter.com/1e387kk9wD
— Vistaar News (@VistaarNews) March 2, 2025
भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा है. मैट हेनरी ने एलबीडब्लू किया. गिल रिव्यू किया लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला उनके खिलाफ आया.
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं. न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंदबाज मैट हेनरी कर रहे हैं.
दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किए हैं. भारतीय टीम ने हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती और न्यूजीलैंड ने डेवेन कॉन्वे की जगह विल यंग को टीम में शामिल किया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती (राणा की जगह)
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
विल यंग (कॉन्वे की जगह), रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के