IND vs NZ: दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला गया, जहां भारत ने कीवियों को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. भारत ने न्यूजीलैंड के 252 रनों के टारगेट को 49 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 76 रन बनाए और विस्फोटक शुरूआत करते हुए उन्होंने मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी थी.
252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (76) ने शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. गिल 31 रन बनाकर आउट हुए. फाइनल मुकाबले में विराट (01) का बल्ला नहीं चला. लेकिन श्रेयस अय्यर (48) ने अक्षर पटेल(29) के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और टीम को मुश्किल से निकाला. वहीं अंत में केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे. विनिंग शॉट जडेजा के बल्ले से आया, जिन्होंने हार्दिक (18) के आउट होने के बाद नाबाद 9 रन बनाते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.
इसके पहले, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. डारेल मिचेल ने 63, ब्रेसवेल ने 53, रचिन रवींद्र ने 37 और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट झटके. वहीं जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया.
देखें पल-पल के अपडेट्स…
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपिंयस ट्रॉफी जीत ली है.
भारत को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत है.
हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर आउट, भारत को 11 रनों की जरूरत
भारत को अब जीत के लिए 21 रनों की जरुरत है.
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए 32 रनों की जरूरत है.
भारत को जीत के लिए 42 रनों की जरुरत है.
अक्षर पटेल 29 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 203-5
भारत ने 41 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं.
श्रेयर अय्यर सैंटनर की गेंद पर 48 रन बनाकर आउट
श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर (22) क्रीज पर, भारत का स्कोर 183-3
<a href="https://vistaarnews.com/sports/ind-vs-nz-live-india-vs-new-zealandand-champions-trophy-final-live-score/#5107″>
श्रेयस अय्यर और अक्षर के बीच नाबाद 50 रनों की साझेदारी, भारत का स्कोर 178-3
श्रेयर अय्यर 35 और अक्षर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं, भारत का स्कोर 160-3
भारत ने 31 ओवर में 139 रन बना लिए हैं और तीन विकेट खोए हैं. क्रीज पर श्रेयस और अक्षर पटेल मौजूद हैं.
विराट कोहली एक रन बनाकर ब्रेसवेल की गेंद पर आउट
शुभमन गिल 31 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर कैच आउट हुए.
भारत के 100 रन पूरे
भारत ने बिना कोई विकेट खोए 100 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 68 और गिल 27 रनों पर नाबाद हैं. ये इस चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.
भारत का स्कोर 14 ओवर में 86 रन
रोहित (59) के साथ शुभमन क्रीज पर जमे हैं और 22 रन बना चुके हैं.
रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी
कप्तान रोहित शर्मा पूरी लय में नजर आ रहे हैं और मैदान के चारों ओर तगड़े शॉट्स लगा रहे हैं. रोहित ने चौकों-छक्कों से कीवी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी है.
ICC वनडे फाइनल में भारत के लिए सबसे महंगे गेंदबाज
87 – जवागल श्रीनाथ बनाम ऑस्ट्रेलिया (2003 विश्व कप)
74 – मोहम्मद शमी बनाम न्यूजीलैंड (2025 सीटी)*
70 – रवि अश्विन बनाम PAK (2017 CT)
68 – जसप्रित बुमरा बनाम PAK (2017 CT)
47 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 216 रन है, जबकि 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
खतरनाक दिख रहे डेरिल मिचेल को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेज दिया है. मिचेल 63 रन की पारी खेल कर आउट हुए.
न्यूजीलैंड को एक और झटका लगा
वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेज दिया.
न्यूजीलैंड का स्कोर 29 ओवर के बाद 131-4
मिचेल (29) के साथ ग्लेन फिलिप्स 16 रनों पर खेल रहे हैं.
लैथम को जडेजा ने भेजा पवेलियन
लैथम को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया है.
13 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गवाकर 77 रन बना लिए हैं. मिचेल 4 और लैथम 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत को मिली पहली सफलता
विल यंग को वरुण चक्रवर्ती ने एलबीड्बलू करा दिया. यंग ने 15 रन की पारी खेली.
8वें ओवर की दूसरी गेंद पर रवींद्र का कैच अय्यर ने गिरा दिया. रवींद्र 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
7 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गवाएं 51 रन बना लिए हैं. यंग 15 और रवींद्र 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड की शानदार शुरुआत
4 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गवाएं 26 रन बना लिए हैं. यंग 6 और रवींद्र 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत की प्लेइंग 11
A look at #teamindia‘s Playing XI for the #final 🔽
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
Updates ▶️ https://t.co/uCIvPtzZQH#championstrophy | #indvnz pic.twitter.com/W1CY7MiCBH
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ
चोटिल मैट हेनरी बाहर
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
बिना बदलाव के उतरी टीम इंडिया
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में फाइनल मैच खेला जा रहा है. 2 बजे से टॉस होगा
Inching closer to the #final 👌👌
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
🏟️ Dubai International Cricket Stadium
⏰ 2:30 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7
📱 Official BCCI App#teamindia | #indvnz | #championstrophy pic.twitter.com/vWCuoIbQmJ
