Vistaar NEWS

IND vs NZ: पहले दिन न्यूजीलैंड ने बनाए 235 रन, भारत की खराब शुरुआत, गिरे 4 विकेट

ऋषभ पंत और शुभमन गिल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 86 रन बनाए हैं. भारत के लिए ऋषभ पंत 0 और शुभमन गिल 31 रन बनाकर नॉट आउट हैं. भारतीय टीम अब 149 रनों से पीछे है. 

न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई. डेरिल मिशेल ने 82 और विल यंग ने 71 रन बनाए. यह मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक है, जहां न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल कर सीरीज में क्लीन स्वीप कर सकती है. वहीं भारत के लिए यह मुकाबला आत्म-सम्मान और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बने रहने का अवसर है.

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, कप्तान रोहित शर्मा 18 और जायसवाल 31 रन बनाकर आउट हो गए. नाइट बॉच मैन मोहम्मद सिराज पहली ही बॉल पर आउट हो गए. विरोट कोहली 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. एजाज पटेल ने दो और मैट हेनरी ने दो विकेट निकाले.

जडेजा ने जहीर खान को छोड़ा पीछे

जडेजा ने इस मैच में पांच विकेट के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. जडेजा ने इस मैच में ग्लेन फिलिप्स को आउट करते ही अपने टेस्ट करियर में 312 विकेट पूरे किए. जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया. जहीर और ईशांत दोनों ने ही अपने टेस्ट करियर में 311-311 विकेट निकाले हैं. जडेजा ने अब तक खेले 77 टेस्ट मैचों में 314 विकेट निकाले हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में जडेजा की फिरकी के आगे न्यूजीलैंड पस्त, पहली पारी में 235 रनों पर सिमटी

Exit mobile version