Vistaar NEWS

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में Rishabh Pant ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तोड़ा ये रिकॉर्ड, धोनी को छोड़ा पीछे

BCCI

ऋषभ पंत

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के 235 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी और पहले ही दिन 86 रन पर 4 विकेट गिर गए थे. ऐसे में टीम इंडिया मुश्किल में दिखाई दे रही थी. लेकिन, ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच 96 रनों की शानदार साझेदारी हुई. पंत ने इस मैच में 59 गेंदों में 60 रन बनाए. इस मैच में पंत ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक है. 

पंत ने धोनी को पछाड़ा 

ऋषभ पंत ने इस मैच में 101.69 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. टेस्ट क्रिकेट में 100+ की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने के मामले में उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर जगह बना ली है. ऋषभ पंत के नाम अब 5 बार 100+ की स्ट्राइक रेट से टेस्ट में 50+ रन बनाने का रिकॉर्ड हो गया है. उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. पंत अब भारत के लिए 100+ की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. इस मामले में सबसे आगे वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 14 बार ऐसा किया है. कपिल देव इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. 

भारत के लिए टेस्ट में 100+ स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

टेस्ट मैचों में 100+ स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 50+ रन बनाने वाले विकेटकीपर

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: एक बार फिर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए Shubman Gill, फिर भी पुजारा का ये रिकॉर्ड तोड़ डाला

Exit mobile version