Vistaar NEWS

IND vs NZ: 7वीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए Rishabh Pant, धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

Rishabh Pant

ऋषभ पंत

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की है. पंत ने अपनी 99 रनों की पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए. विलियम ओ रुर्के ने पंत को बोल्ड कर दिया और पंत अपने टेस्ट करियर के सातवें शतक से चूक गए. पंत ने सरफराज के साथ 177 रनों की पार्टनरशिप की थी.

फिर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए पंत

ऋषभ पंत के टेस्ट करियर में ये 7वीं बार है, जब पंत नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. पंत ने अब तक 36 टेस्ट खेले हैं. 36 टेस्ट के करियर में पंत ने अब तक 6 शतक लगाए हैं. अगर पंत अपनी सभी नर्वस नाइंटीज वाली पारियों को शतक में बदल देते तो आज पंत के 13 शतक होते.

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के नर्वस नाइंटीज

99 रन बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु 2024
93 रन बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2022
96 रन बनाम श्रीलंका, मोहाली 2022
91 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2021
97 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2021
92 रन बनाम वेस्टइंडीज, हैदराबाद 2018
92 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2018

ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

पंत अगर अपना शतक पूरा कर लेते तो ये उनके करियर का 7वां शतक होता और पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन जाते.  भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड में अभी पंत और धोनी के बीच बराबर है. धोनी ने भी अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए थे.

टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर

ऋषभ पंत- 6 शतक
महेंद्र सिंह धोनी- 6 शतक
ऋद्धिमान साहा- 3 शतक
फारुख इंजीनियर- 2 शतक
सैयद किरमानी- 2 शतक

टेस्ट में 99 रन पर आउट होने वाले भारतीय विकेटकीपर

एमएस धोनी बनाम इंग्लैंड, 2012
ऋषभ पंत बनाम न्यूजीलैंड, 2024

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: PCB ने लगाई इंडिया से पाकिस्तान आने की गुहार, कहा- टीम चाहे तो हर मैच के बाद लौट सकती है स्वदेश

Exit mobile version