IND vs NZ: कल दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये दूसरा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में कप्तानी करते ही दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर लेंगे. रोहित का ये चौथा आईसीसी फाइनल है. अभी रोहित सौरव गांगुली के बराबर है.
रोहित शर्मा के लिए धोनी की बराबरी का अवसर
रोहित शर्मा ने भारतीय कप्तान के रूप में अब तक तीन आईसीसी फाइनल्स में टीम का नेतृत्व किया है- वनडे वर्ल्ड कप 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024. अब, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टॉस करते ही, वे महेंद्र सिंह धोनी के चार आईसीसी फाइनल्स में कप्तानी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. धोनी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल्स में भारत की कप्तानी की थी.
भारत के लिए सबसे ज्यादा ICC फाइनल
महेंद्र सिंह धोनी- 4 मैच
रोहित शर्मा- 3 मैच
सौरव गांगुली- 3 मैच
विराट कोहली- 2 मैच
कपिल देव- 1 मैच
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में वाशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
न्यूजीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी.