IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. कल इंदौर के होलकर स्टेडियम में सीरीज का निर्णायक ‘करो या मरो’ का मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं और डिसाइडर मैच के लिए तैयारी शुरु कर दी है. लेकिन इस महामुकाबले से पहले भारतीय कैंप में एक असामान्य सावधानी चर्चा का विषय बनी हुई है.
शुभमन गिल की ‘खास’ मशीन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंदौर में अपने होटल के कमरे में लगभग ₹3 लाख की एक विशेष वाटर प्यूरीफिकेशन मशीन लगवाई है. यह मशीन बोतलबंद और आरओ (RO) के पानी को भी दोबारा शुद्ध करने में सक्षम है. हालांकि टीम जिस फाइव-स्टार होटल में ठहरी है, वहां पानी की गुणवत्ता के कड़े मानक हैं, लेकिन गिल ने किसी भी तरह का जोखिम न लेते हुए अपने व्यक्तिगत कमरे में यह सेटअप लगवाया है.
क्यों लिया गया यह फैसला?
इंदौर, जो अपनी स्वच्छता के लिए जाना जाता है, हाल ही में जल प्रदूषण की खबरों की वजह से राष्ट्रीय चर्चा में रहा है. सीरीज के निर्णायक मैच से पहले टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी बीमार होने का जोखिम नहीं उठाना चाहता. हालांकि होटल और स्टेडियम में मानक पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर उपलब्ध है, लेकिन गिल की यह निजी व्यवस्था टीम के हाई-लेवल अलर्ट को दर्शाती है.
मैदान पर ‘करो या मरो’ की जंग
मैदान के बाहर की इस सावधानी के बीच, कल 18 जनवरी को होने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. राजकोट में हार के बाद भारत के लिए यह ‘मस्ट-विन’ गेम है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड शानदार है. भारत ने यहां अब तक खेले सभी 7 वनडे जीते हैं. गिल का इस मैदान पर रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन क्या वे मैदान के बाहर की इस मानसिक सतर्कता को मैदान के अंदर रनों में बदल पाएंगे?
