Vistaar NEWS

IND vs NZ: एक बार फिर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए Shubman Gill, फिर भी पुजारा का ये रिकॉर्ड तोड़ डाला

BCCI

शुभमन गिल

IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार पारी खेली. गिल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 96 रनों की साझेदारी की. गिल अपना शतक पूरा करने से चूक गए और नर्वस नाइंटीज़ में 90 रन बनाकर आउट हो गए. यह चौथी बार था जब शुभमन गिल नर्वस नाइंटीज़ का शिकार हुए हैं.

90 रनों की इस पारी में शुभमन गिल ने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस पारी के बाद गिल ने WTC 2023-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में बड़ी छलांग लगाते हुए शीर्ष 10 में अपनी जगह बना ली है. 

सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज़ में आउट होने वाले खिलाड़ी

शुभमन गिल नर्वस नाइंटीज़ का शिकार होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. यहां तक कि ऋषभ पंत (6 बार), सचिन तेंदुलकर (5 बार), राहुल द्रविड़ (5 बार) और विराट कोहली (4 बार) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में भारत की पहली पारी 263 रनों पर समाप्त, 28 रनों की बढ़त

WTC में चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ा

शुभमन गिल ने WTC 2023-25 में अब तक 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 43.90 के औसत से 878 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. गिल ने इस अर्धशतकीय पारी के बाद WTC के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है. पुजारा के नाम WTC में 35 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 1769 रन हैं, जबकि गिल ने केवल 29 टेस्ट मैचों में ही 1799 रन बना लिए हैं. 

Exit mobile version