Vistaar NEWS

IND vs NZ: 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया, पुणे में न्यूजीलैंड ने 113 रनों से दी मात

BCCI

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एक करारा झटका लगा है. 12 साल बाद पहली बार भारतीय टीम ने अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवाई है. भारत ने 4,331 दिनों में पहली बार घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज हारी है. भारतीय टीम 245 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. पुणे में न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है.

न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने धमाकेदार प्रर्दशन किया है. गेंद से पहली पारी में सात और दूसरी पारी में छह विकेट निकाले, वहीं बल्ले से पहली पारी में 33 रन की पारी खेली. इसके साथ डेव्न कॉनवे और टॉम लैथम ने भी फिफ्टी लगाई.

ऐतिहासिक है न्यूजीलैंड की ये जीत

न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पर 2-0 अजय बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड की ये जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है. पिछले 12 साल में भारतीय टीम को घर में हराने वाली पहली टीम बन गई है. इसके साथ ये न्यूजीलैंड की ये भारत में पहली सीरीज जीत है.

12 साल बाद जीती सीरीज

भारत ने पिछली बार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारी थी. इंग्लैंड ने उस सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था.  एलिस्टेयर कुक उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (562) थे. चौथा टेस्ट मैच जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ और जिसके कारण इंग्लैंड ने भारत पर प्रसिद्ध सीरीज जीत हासिल की, वह जो रूट और रवींद्र जडेजा का डेब्यू मैच था. इसके बाद से भारतीय टीम ने अपने घर में लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थीं. यह रिकॉर्ड अब न्यूजीलैंड ने तोड़ दिया है.

2012 बाद लगातार सीरीज जीत

2013 – ऑस्ट्रेलिया 4-0
2013 – वेस्ट इंडीज 2-0
2015 – साउथ अफ्रीका 3-0
2016 – न्यूजीलैंड 3-0
2016- इंग्लैंड 4-0
2017 – बांग्लादेश 1-0
2017 – ऑस्ट्रेलिया 2-1
2017 – श्रीलंका 1-0
2018 – अफगानिस्तान 1-0
2018 – वेस्ट इंडीज 2-0
2019 – साउथ अफ्रीका 3-0
2019 – बांग्लादेश 2-0
2021 – इंग्लैंड 3-1
2021 – न्यूजीलैंड 1-0
2022 – श्रीलंका 2-0
2023 – ऑस्ट्रेलिया 2-1
2024 – इंग्लैंड 4-1
2024 – बांग्लादेश 2-0

क्या रहे हार के कारण?

भारतीय टीम की इस हार के कई कारण हैं. सबसे बड़ा कारण है भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन. कई मैचों में भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से नाकाम रहे. इसके अलावा, भारतीय गेंदबाजों ने भी कुछ मैचों में प्रभावित नहीं किया.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का ऐलान, शमी हुए बाहर, जानें कौन IN और कौन OUT

एक बार चेज हुआ है 300+ का स्कोर चेज

भारत में टेस्ट क्रिकेट में अब तक 300 प्लस का स्कोर केवल एक बार ही चेज किया गया है. ये कारनामा 2008 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ किया था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शतक जमाया था. सचिन ने 196 गेंदों में 108 रनों का पारी खेली थी. गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह ने भी इस मैच में फिफ्टी जमाई थी. भारत के पास मौका था कि वो इस बार ये रिकॉर्ड तोड़ पाए, लेकिन इस सीरीज में एक बार फिर भारत की बल्लेबाजी खराब रही.

Exit mobile version