Vistaar NEWS

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में वाशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

Team India

टीम इंडिया

IND vs NZ: कल दुबई में भारत और न्यूजीलैंज के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेले जाएगा. ये दूसरा मौका है जब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों टीमें भीड़ेंगी. टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव के साथ उतर सकती है. ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव की जगह मौका दिया जा सकता है.

ओपनिंग की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. दोनों शानदार फोर्म में हैं. विराट कोहली वन डाउन और अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. अक्षर पटेल और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर की कमान संभालेंगे.

गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी टीम में एकलौते पेसर के तौर पर खेलेंगे. इसके अलावा सेनीफाइनल की तरह ही फाइनल में भी टीम 4 स्पिनर के साथ उतरेगी. वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जाएगा. कुलदीप फोर्म में नहीं है. वो सेमीफाइनल में भी कोई योगदान नहीं दिया था. सुंदर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में योगदान दे सकते हैं.

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के दौरान बढ़ेगी अवैध सट्टेबाजी, डिजिटल इंडिया फाउंडेशन की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.

न्यूजीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी.

Exit mobile version