Vistaar NEWS

IND vs NZ: बेंगलुरु में विराट-सरफराज की पार्टनरशिप से भारत की वापसी, न्यूजीलैंड को अभी भी 125 रनों की बढ़त

BCCI

विराट कोहली और सरफराज खान

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरा द‍िन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की है. भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और सरफराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की वापसी कराई. कोहली और सरफराज के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप हुई. न्यूजीलैंड की पहली पारी की 356 रनों की बड़ी लीड, अब मात्र 125 रनों की रह गई है.

विराट कोहली तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर आउट हो गए. कोहली ने 70 रनों की पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. सरफराज खान भी 70 रन बनाकर नाबाद है. 70 रन की पारी में सरफराज ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित ने इस मैच में 52 रनों कि पारी खेली और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए. जयसवाल ने 35 रनों की पारी खेली. आज न्यूजीलैंड को मिले तीनों विकेट स्पिनरों ने निकाले. एजाज पटेल को दो और ग्लेन फिल्पिस को एक विकेट मिला.

टेस्ट में कोहली बने 9 हजारी

विराट कोहली इस मैच की दूसरी पारी में एक खास क्लब में शामिल हुए. कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 9000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने ये उपलब्धि 197 पारियों में हासिल की. कोहली टेस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद भारत के लिए 9000 हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.

कोहली ने इस मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 15000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने ये कारनामा 316 पारियों में किया है. कोहली ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं. नंबर तीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 540 पीरियों में 22869 रन बनाए थे.

टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन:

सचिन तेंदुलकर- 15921 रन (200 मैच)
राहुल द्रविड़- 13265 रन (163 मैच)
सुनील गावस्कर- 10122 रन (125 मैच)
विराट कोहली- 9000* रन (116 मैच)

यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: 1338 दिनों बाद पाकिस्तान को घर में नसीब हुई जीत, इंग्लैंड को 152 रनों से हराया

नंबर 3 पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (पारी)

22869 – रिकी पोंटिंग (540)
22011 – कुमार संगकारा (468)
15696 – केन विलियमसन (337)
15009 – विराट कोहली (316)*
14555 – राहुल द्रविड़ (329)
11236 – जैक कैलिस (283)

Exit mobile version