IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में 6 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोमों क्षेत्रों में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम पर फैंस का गुस्सा फुट रहा है. कई फैंस टीम खराब प्रदर्शन से गुस्सा हुए, तो कई फैंस भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक फैन टीम के खराब प्रदर्शन पर भावुक हो गई. उसने कहा, “हमें अपनी टीम से बहुत उम्मीदें थीं कि वे अच्छा खेलेंगे. हमें लगा था कि वे कम से कम 315 के स्कोर तक पहुंचेंगे लेकिन वो 250 तक भी नहीं पहुंच पाए…उन्हें कम से कम कोहली के शतक को तो रोकना चाहिए था. अगर वे अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे तो वे अच्छी गेंदबाजी करके मैच बचा सकते थे…”
एक फैन ने कहा कि टीम हमें बेइज्जत कर रही है. उसने कहा, “मैं बहुत दुखी हूं. यकीन करें आप मैं सोया नहीं हूं रात भर से. मुझे नहीं पता था कि दोबारा इतना जलील करेगी पाकिस्तान की टीम. मुझे लग रहा था कि दुबई है चलो पाकिस्तान यहां हमारे फास्ट बॉलर्स बेहतर करेंगे. लेकिन मैं गलत था. इस टीम ने हमें मायूस किया. हमारी टीम हमेशा हमें जलील करती है.”
पाकिस्तान की हार के बाद फैंस के बीच दुख और गुस्सा देखा गया. लेकिन इसके बाबजूद के एक वीडिया सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के फैंस विराट कोहली के शतक का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कोहली चौका लगाकर शतक पूरा करते हैं तो फैंस खुश होकर शोर मचातें हैं और तालियां बजाते हैं.