IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला गया. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी, केवल 241 रन पर ही ढेर हो गई. जबाव में भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक के दम पर 7 ओवर पहले ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. कोहली को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से पाकिस्तान को धूल चटा दी.
For his unbeaten 💯 and guiding #TeamIndia over the line, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/vuBuKtWW06
गेंद और बल्ला दोनों से फ्लॉप पाकिस्तान
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को शुरुआत अच्छी मिली. लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही. बाबर और इमाम ने अच्छी शुरुआती दी. बाद में रिजवान और साउद ने पारी को दिशा दिखाई. इस सबके बावजूद पाकिस्तान 241 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 63 साउद सकील ने बनाए. कप्तान रिजवान ने 46 रन की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजी की बात करें कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं, हार्दिक पांड्या ने दो बार विकेट लेकर पार्टनरशिप को तोड़ा.
भारतीय बल्लेबाजी भी गेंदबाजी की तरह शानदार रही. पावरप्ले में रेहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. गिल ने भी 46 की पारी खेली. वहीं, मैच का टर्निंग पॉइंट कोहली और अय्यर की पार्टनरशिप रही. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की धांसू पार्टनरशिप ने मैच को पूरी तरह से भारत की झोली में डाल दिया. अय्यर ने 56 और कोहली 100 रन की पारी खेली. ये कोहली का 82वां इंटरनेशनल और 51वां वनडे शतक है.
ICC मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज
हार्दिक ने इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट करके दो बाद पार्टनरशिप को तोड़ दिया. आईसीसी मैचों में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 14 विकेट लिए हैं. जो भारत के लिए किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मैहम्मद शमी के नाम था. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट निकाले थे.
यह भी पढ़ें: 14000 रन, 51वां ODI शतक… चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का ‘विराट’ शो
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा. शूभमन गिल 46 रन बनाकर लौटे. कोहली के साथ अय्यर क्रीज पर.
कोहली और गिल के बीच 63 रन का पार्टनरशिप हो गई है.
Expect classy shots when these two are in the middle!
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
The Shubman Gill-Virat Kohli partnership is 58* runs strong 💪#teamindia inching closer to the 100-run mark
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#pakvind | #championstrophy pic.twitter.com/qE9BtBXDDr
15 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं. गिल 42 और कोहली 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली – 287 पारी
सचिन तेंदुलकर – 350 पारी
कोहली और गिल के बीच 56 रन का पार्टनरशिप हो गई है.
विराट कोहली ने वनडे में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं.
1⃣4⃣0⃣0⃣0⃣ ODI RUNS for Virat Kohli 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
And what better way to get to that extraordinary milestone 🤌✨
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#teamindia | #pakvind | #championstrophy | @imVkohli pic.twitter.com/JKg0fbhElj
गिल को मिला जीवनदान
शुभमन गिल ने हरिस रॉफ की गेंद पर पुल शोट खेला, गेंद फील्डर के हाथ में गई और कैच छूट गया.
पावरप्ले में भारत ने 64 रन बना लिए हैं. गिल 35 और कोहली 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
कोहली और गिल के बीच 32 रन का पार्टनरशिप हो गई है.
भारत की शानदार शुरुआत
4 ओवर में भारत ने 26 रन बना लिए हैं. रोहित 16 और गिल 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 4.84 की रन रेट से 242 रन चाहिए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
A fine bowling display from #teamindia and Pakistan are all out for 2⃣4⃣1⃣
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
2⃣ wickets for Hardik Pandya
A wicket each for Axar Patel & Ravindra Jadeja
Over to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#pakvind |… pic.twitter.com/Xo9DGpaIrX
पाकिस्तान आखिरी ओवर में आलआउट हो गई है. भारत को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला है. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 64 रन साउद सकील ने बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट कुलदीप यादव ने झटके.
विराट कोहली ने इस मैच में साहीन के कैच के साथ ही वनडे में 157 कैट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
सलमान के बाद अगली ही बॉल पर कुलदीप ने साहीन को किया आउट. स्कोर 200-7
कुलदीप ने भारत को दिलाई 6वीं सफलता, सलमान एली आगहा 19 रन बनाकर आउट हुए.
42 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 197 रन बना लिए हैं. खुशदिल 18 और सलमान 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
हार्दिक पांड्या ने भारत को चौथी सफलता दिला दी है. सैट बल्लेबाज साउद सकील का अक्षर ने पकड़ा कैच. साउद 63 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका
अक्षर पटेल ने भारत को तीसरी सपलता दिला दी है. मोहम्मद रिजवान 46 रन बवाकर आउट हुए. स्कोर 155-3
31 ओवर के खेल के बाद पाकिस्तान ने 137 रन बना लिए हैं. रिजवान 41 और साउद 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. साउद ने वनडे करियर की चौथी फिफ्टी जड़ी.
24 ओवर के खेल का बाद पाकिस्तान ने 94 रन बना लिए हैं. रिजवान 20 और साउद 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
अक्षर का रॉकेट थ्रो!
𝘽𝙐𝙇𝙇𝙎𝙀𝙔𝙀! 🎯💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
Axar Patel with a stunning direct hit and Imam-ul-Haq is caught short! A moment of brilliance in the #greatestrivalry—can Pakistan recover from this setback? 👀🔥#championstrophyonjiostar 👉 🇮🇳 🆚 🇵🇰 | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star… pic.twitter.com/vkrBMgrxTi
18 ओवर के खेल का बाद पाकिस्तान ने 74 रन बना लिए हैं. रिजवान 11 और साउद 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
15 ओवर के खेल का बाद पाकिस्तान ने 63 रन बना लिए हैं. रिजवान 8 और साउद 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया है. पिछले पांच ओवर से पाकिस्तान ने कोई भी बॉउंड्री नहीं लगाई है.
पिछले पांच ओवर से पाकिस्तान ने कोई भी बॉउंड्री नहीं लगाई है.
पावरप्ले में पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. रिजवान और साउद क्रीज पर मौजूद.
भारत को मिली सफलता
कुलदीप यादव की बॉल पर रन चुराने की कोशिश में इमाम उल हक रन आउट हो गए. इमाम ने डाुव लगाई मगर अक्षर के तेज थ्रो से बच नहीं सके.
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को पवेलियन भेजा. बाबर 23 रन की पारी खेलकर आउट.
7 ओवर के खेल के बाद पाकिस्तान ने 31 रन बना लिए हैं. बाबर 14 और इमाम 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है. मोहम्मद शमी पैर में परेशानी के चलते मैदान से बाहर चले गए हैं.
लोगों में देखने लायक है महामुकाबले का क्रेज!
ICC Champions Trophy | अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर उत्साहित लोग, तिरंगे के रंग में रंगा एक फैन#indvspak #championstrophy #championstrophy2025 #dubai #indiavspakistan #cricket #vistaarnews pic.twitter.com/dQIX4lG9H5
— Vistaar News (@VistaarNews) February 23, 2025
पाकिस्तान की धीमी शुरुआत
तीन ओवर में पाकिस्तान ने 14 रन बना लिए हैं. भारत के लिए मोहम्मद शमी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. पहले ही ओवर में शमी ने 5 वाइड बॉल डाली.
विश्व कप 2023 के फाइनल से लेकर अब तक भारत लगातार 12 बार टॉस हार चुका है – जो वनडे में किसी टीम द्वारा हार का सबसे लंबा क्रम है.
पाकिस्तान की टीम में फखर की जगह इमाम की एंट्री!
CT 2025. Pakistan XI: B. Azam, I.-ul-Haq, S. Shakeel, M. Rizwan (c&wk), T. Tahir, A. Salman, K. Shah, S. Afridi, N. Shah, H. Rauf, A. Ahmed https://t.co/llR6bWyvZN #pakvind #championstrophy
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
बिना बदलाव के उतरी टीम इंडिया
Your #teamindia for today 💪
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#pakvind | #championstrophy pic.twitter.com/AzTW7e0PlP
टॉस के बाद रोहित शर्मा बोले, “पिछले गेम की तरह ही लग रहा है, सतह धीमी है. हमारे पास बल्लेबाज़ी में एक अनुभवी इकाई है इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना चाहिए. टीम से बल्ले और गेंद से समग्र प्रदर्शन की ज़रूरत है. पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है. आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं. हम एक ही टीम से खेल रहे हैं.”
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है.
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में हेड टू हेड
कुल मैच- 13
भारत- 10
पाकिस्तान- 03
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला 2017 में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रनों से बड़ी हार मिली थी. इस मैच में पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉपी जीती थी औऱ भारत का तीसरी बार जीतने का सपना टूट गया था.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीट अब तक 5 मैच खेले गए हैं. जिनमें से पाकिस्तान नें 3 और भारत ने 2 मैचों में जीच हासिल की है. इन तीन हारों में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार भी शामिल है.
