Vistaar NEWS

IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 6 विकेट से जीता मैच, कोहली ने जड़ा 51वां वनडे शतक

Virat Kohli and Shreyas Iyer

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला गया. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी, केवल 241 रन पर ही ढेर हो गई. जबाव में भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक के दम पर 7 ओवर पहले ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. कोहली को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से पाकिस्तान को धूल चटा दी. 

गेंद और बल्ला दोनों से फ्लॉप पाकिस्तान

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को शुरुआत अच्छी मिली. लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही. बाबर और इमाम ने अच्छी शुरुआती दी. बाद में रिजवान और साउद ने पारी को दिशा दिखाई. इस सबके बावजूद पाकिस्तान 241 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 63 साउद सकील ने बनाए. कप्तान रिजवान ने 46 रन की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजी की बात करें कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं, हार्दिक पांड्या ने दो बार विकेट लेकर पार्टनरशिप को तोड़ा.

भारतीय बल्लेबाजी भी गेंदबाजी की तरह शानदार रही. पावरप्ले में रेहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. गिल ने भी 46 की पारी खेली. वहीं, मैच का टर्निंग पॉइंट कोहली और अय्यर की पार्टनरशिप रही. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की धांसू पार्टनरशिप ने मैच को पूरी तरह से भारत की झोली में डाल दिया. अय्यर ने 56 और कोहली 100 रन की पारी खेली. ये कोहली का 82वां इंटरनेशनल और 51वां वनडे शतक है.

ICC मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज

हार्दिक ने इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट करके दो बाद पार्टनरशिप को तोड़ दिया. आईसीसी मैचों में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 14 विकेट लिए हैं. जो भारत के लिए किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मैहम्मद शमी के नाम था. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट निकाले थे.

यह भी पढ़ें: 14000 रन, 51वां ODI शतक… चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का ‘विराट’ शो

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा. शूभमन गिल 46 रन बनाकर लौटे. कोहली के साथ अय्यर क्रीज पर.

किशन डंडौतिया

कोहली और गिल के बीच 63 रन का पार्टनरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

15 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं. गिल 42 और कोहली 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

किशन डंडौतिया

सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली – 287 पारी

सचिन तेंदुलकर – 350 पारी

किशन डंडौतिया

कोहली और गिल के बीच 56 रन का पार्टनरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

विराट कोहली ने वनडे में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं.

किशन डंडौतिया

गिल को मिला जीवनदान

शुभमन गिल ने हरिस रॉफ की गेंद पर पुल शोट खेला, गेंद फील्डर के हाथ में गई और कैच छूट गया.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले में भारत ने 64 रन बना लिए हैं. गिल 35 और कोहली 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

कोहली और गिल के बीच 32 रन का पार्टनरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

भारत की शानदार शुरुआत

4 ओवर में भारत ने 26 रन बना लिए हैं. रोहित 16 और गिल 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 4.84 की रन रेट से 242 रन चाहिए.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान आखिरी ओवर में आलआउट हो गई है. भारत को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला है. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 64 रन साउद सकील ने बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट कुलदीप यादव ने झटके.

किशन डंडौतिया

विराट कोहली ने इस मैच में साहीन के कैच के साथ ही वनडे में 157 कैट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

किशन डंडौतिया

सलमान के बाद अगली ही बॉल पर कुलदीप ने साहीन को किया आउट. स्कोर 200-7

किशन डंडौतिया

कुलदीप ने भारत को दिलाई 6वीं सफलता, सलमान एली आगहा 19 रन बनाकर आउट हुए.

किशन डंडौतिया

42 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 197 रन बना लिए हैं. खुशदिल 18 और सलमान 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

हार्दिक पांड्या ने भारत को चौथी सफलता दिला दी है. सैट बल्लेबाज साउद सकील का अक्षर ने पकड़ा कैच. साउद 63 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

अक्षर पटेल ने भारत को तीसरी सपलता दिला दी है. मोहम्मद रिजवान 46 रन बवाकर आउट हुए. स्कोर 155-3

किशन डंडौतिया

31 ओवर के खेल के बाद पाकिस्तान ने 137 रन बना लिए हैं. रिजवान 41 और साउद 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. साउद ने वनडे करियर की चौथी फिफ्टी जड़ी.

किशन डंडौतिया

24 ओवर के खेल का बाद पाकिस्तान ने 94 रन बना लिए हैं. रिजवान 20 और साउद 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

अक्षर का रॉकेट थ्रो!

किशन डंडौतिया

18 ओवर के खेल का बाद पाकिस्तान ने 74 रन बना लिए हैं. रिजवान 11 और साउद 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

15 ओवर के खेल का बाद पाकिस्तान ने 63 रन बना लिए हैं. रिजवान 8 और साउद 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया है. पिछले पांच ओवर से पाकिस्तान ने कोई भी बॉउंड्री नहीं लगाई है.

किशन डंडौतिया

पिछले पांच ओवर से पाकिस्तान ने कोई भी बॉउंड्री नहीं लगाई है.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले में पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. रिजवान और साउद क्रीज पर मौजूद.

किशन डंडौतिया

भारत को मिली सफलता

कुलदीप यादव की बॉल पर रन चुराने की कोशिश में इमाम उल हक रन आउट हो गए. इमाम ने डाुव लगाई मगर अक्षर के तेज थ्रो से बच नहीं सके.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को पवेलियन भेजा. बाबर 23 रन की पारी खेलकर आउट.

किशन डंडौतिया

7 ओवर के खेल के बाद पाकिस्तान ने 31 रन बना लिए हैं. बाबर 14 और इमाम 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है. मोहम्मद शमी पैर में परेशानी के चलते मैदान से बाहर चले गए हैं.

किशन डंडौतिया

लोगों में देखने लायक है महामुकाबले का क्रेज!

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान की धीमी शुरुआत

तीन ओवर में पाकिस्तान ने 14 रन बना लिए हैं. भारत के लिए मोहम्मद शमी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. पहले ही ओवर में शमी ने 5 वाइड बॉल डाली.

किशन डंडौतिया

विश्व कप 2023 के फाइनल से लेकर अब तक भारत लगातार 12 बार टॉस हार चुका है – जो वनडे में किसी टीम द्वारा हार का सबसे लंबा क्रम है.

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान की टीम में फखर की जगह इमाम की एंट्री!

किशन डंडौतिया

बिना बदलाव के उतरी टीम इंडिया

किशन डंडौतिया

टॉस के बाद रोहित शर्मा बोले, “पिछले गेम की तरह ही लग रहा है, सतह धीमी है. हमारे पास बल्लेबाज़ी में एक अनुभवी इकाई है इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना चाहिए. टीम से बल्ले और गेंद से समग्र प्रदर्शन की ज़रूरत है. पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है. आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं. हम एक ही टीम से खेल रहे हैं.”

किशन डंडौतिया

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है.

किशन डंडौतिया

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में हेड टू हेड

कुल मैच- 13

भारत- 10

पाकिस्तान- 03

किशन डंडौतिया

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला 2017 में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रनों से बड़ी हार मिली थी. इस मैच में पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉपी जीती थी औऱ भारत का तीसरी बार जीतने का सपना टूट गया था.

किशन डंडौतिया

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीट अब तक 5 मैच खेले गए हैं. जिनमें से पाकिस्तान नें 3 और भारत ने 2 मैचों में जीच हासिल की है. इन तीन हारों में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार भी शामिल है.

Exit mobile version