Vistaar NEWS

IND vs PAK: मैदान पर मोहम्मद रिजवान की शर्मनाक हरकत, हर्षित राणा को दिया धक्का, गंभीर का ऐसा था रिएक्शन

Harshit Rana

हर्षित राणा और रिजवान पित पर टकराए

IND vs PAK: दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 241 रन बनाए, जबाव में भारतीय टीम ने 7 ओवर रहते ही मैच जीत लिया. कोहली ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा.

भारत-पाकिस्तान के मैच में हमेशा ही खिलाड़ियों के भिड़ने की खबर आती है. इस मैच में भी भारतीय तेज गेंजबाज हर्षित राणा और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की पिच पर टक्कर हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पिच पर राणा-रिजवान भिड़े

मैच के दौरान रिजवान और राणा एक दूसरे से पिच पर टकरा गए, जिसके बाद राणा गुस्सा गए. पहली बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान की पारी के 21वें ओवर में हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे. तभी रिजवान ने स्ट्राइक रोटेट करने के लिए बॉल को टैप करके भागे और राणा से टकरा गए. राणा अपने फोलो थ्रु में पिच पर ही खड़े थे. टकराने के बाद राणा पीछे मुड़े और रिजवान से गुस्से में कुछ कहा. हालांकि, मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा.

इस सबके बाद कैमरामेन ने कैमरा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की ओर मोड़ दिया. जब गंभीर एक खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा थे. तो कई बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी लड़ाई हुई थी. गंभीर अपने तेज और गुस्साए स्वभाव के लिए जाने जाते हैं.

राणा ने की किफायती गेंदबाजी

हर्षिता राणा ने इस मैच में बड़ी ही किफायती गेंदबाजी की. कुल 7.4 ओवर की गेंदबाजी में राणा ने 30 रन खर्चे और अंत में एक विकेट भी झटका. राणा भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भी राणा ने 3 विकेट झटके थे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच देखने दुबई पहुंचे Jasprit Bumrah, कोहली से क्या हुई बात?

Exit mobile version