Vistaar NEWS

IND vs PAK: टॉस से लेकर जीत के बाद तक…टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ

Asia Cup 2025

भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs PAK: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है. हालांकि, इस मैच को लेकर भारत में जबरदस्त विरोध देखने को मिला है. हर कोई यही चाहता था कि भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मुकाबला न खेले. फिलहाल, मैच तो जरूर खेला जा रहा है लेकिन सबकुछ सामान्य नहीं दिखाई दे रहा है. टॉस के वक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की तरफ देखा और न हाथ मिलाया.

सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा मैदान टॉस के लिए आए थे. उस वक्त दर्शक खूब शोर मचा रहे थे लेकिन शोर से बेफिक्र सूर्या ने सलमान की तरफ देखा भी नहीं. दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया. वहीं मैच के दौरान भी भारतीय खिलाड़ी जरूर विकेट का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ कोई खास बातचीत करते नजर नहीं आ रहे हैं. इसके बाद मैच खत्म होने पर भारतीय बल्लेबाज शिवम दूबे और सूर्या दोनों मैच खत्म करके सीधे पवेलियन लौट आए. दोनों ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ हाथ नहीं मिलाया. आमतौर पर सभी खिलाड़ी हार-जीत का फैसला होने पर एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाते हैं. लेकिन टीम इंडिया ने इस मैच में अलग रुख अपनाया है.

पाकिस्तान की आधी टीम आउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान शुरुआत बेहद खराब रही है. टीम ने पहले दो ओवर में दो विकेट गवाकर खराब शुरुआत की. इसके कुछ देर के लिए विकेटों पर लगाम लगा. लेकिन भारतीय स्पिनरों के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजी पूरी तरह विफल नजर आए. पाकिस्तान ने 64 रन के कम स्कोर पर 6 विकेट गवा दिए हैं. साहिबजादा फरहान पर टीम की सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं. फरहान 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है. भारत के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट निकाले हैं.

यह भी पढें: IND vs PAK LIVE: अक्षर के बाद कुलदीप का कहर, तोड़ी पाक टीम की कमर, 64 रनों पर 6 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद

Exit mobile version