IND vs PAK Under-19: आज अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. आईसीसी अकेडमी में खेले गए इस एकतरफा मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आरोन जॉर्ज की 85 और कनिष्का चौहान की 46 रन की पारी के दम पर 241 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 150 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए कनिष्क चौहान सबसे बड़े हीरो रहे. कनिष्क ने पहले बल्ले से 46 रन की पारी खेली और फिर गेंद से 3 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK Under-19: अंडर-19 एशिया कप में भी ‘नो-हेंडशेक’, भारत-पाक के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ
भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल
पाकिस्तान U19 (प्लेइंग XI): उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा
पाकिस्तान को 90 रनों से हराकर भारत ने अंडर-19 एशिया कप लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.
पाकिस्तान ने 30 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट गवाकर 100 रन बना लिए हैं. हमजा जहूर (3) और हुजैफा अहसन (41) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पाकिस्तान ने 19 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट गवाकर 15 रन बना लिए हैं. फरहान यूसुफ (10) और हुजैफा अहसन (11) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पारी 240 रन पर समाप्त हो गई है. भारत के लिए आरोन जॉर्ज ने 85 और कनिष्का चौहान ने 46 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद सय्यम और अब्दुल शुब्हान ने 3-3 विकेट हासिल की.
भारत ने 34 ओवर के खेल के बाद 6 विकेट गवाकर 182 रन बना लिए हैं. कनिष्क चौहान (4) और खिलाम पटेल (5) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 18 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट गवाकर 108 रन बना लिए हैं. वेदांत ट्रिवेदी (3) और ऐरॉन जॉर्ज (46) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 7 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट गवाकर 94 रन बना लिए हैं. विहान मल्होत्रा (6) और ऐरॉन जॉर्ज (41) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 7 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 58 रन बना लिए हैं. आयुष म्हात्रे (37) और ऐरॉन जॉर्ज (14) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 4 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 33 रन बना लिए हैं. आयुष म्हात्रे (33) और ऐरॉन जॉर्ज (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारतीय टीम का पहला विकेट गिर गया है. मोहम्मद सय्याम ने वैभव सुर्यवंशी को पवेलियन भेज दिया है.
भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल
पाकिस्तान U19 (प्लेइंग XI): उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा
पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में युएई को 234 रन से हराकर, इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. इस मैच में वैभव युर्सवंशी ने 14 छक्कों के साथ 171 रन की पारी खेली थी. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पाकिस्तान U19 टीम: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोमिन कमर, मोहम्मद शायान
भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, हरवंश पंगलिया, नमन पुष्पक, उधव मोहन, युवराज गोहिल
भारत और पाकिस्तान अंडर-19 टीमों के इस मैच में बारिश के चलते टॉस में देरी हो रही है.
