IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में कल भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत कर आ रही है. वहीं, पाकिस्तान को पहले मैच में बुरी हार मिली. टीम इंडिया इस मैच में अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकती है. मैच से पहले बड़ा सवाल है कि क्या पंत को इस मैच में खेलने का मौका दिया जाएगा या नहीं.
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित और गिल एक बार फिर ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. कोहली इस मैच में भी तीसरे नंबर पर उतरेंगे. हालांकि कोहली की फोर्म टीम के लिए चिंता का विषय है. अय्यर चौथे नंबर पर कमान संभालेंगे. केएल राहुल या पंत में से कोई एक खेलते नजर आ सकते हैं. पंत को इंग्लैंज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था. पंत का आक्रामक खेल दुबई की स्लो पिच पर टीम के काम आ सकता है.
अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं. गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव इस मैच में भी खेलते नजर आ सकते हैं. हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप को पहले से ही पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा अनुभव है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान लाहौर में गलती से बजा ‘जन गण मन’, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई
