Vistaar NEWS

IND vs PAK: लगातार चौथे संडे भारत की पाक पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, एशिया कप के बाद अब बेटियों ने वर्ल्ड कप में रौंदा

IND vs PAK

टीम इंडिया

IND vs PAK: कल कोलंबो में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 का अपना दूसरा मैच खेला. इस एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने 88 रन से जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पड़ोसी देश को 248 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 159 रनों पर ढेर हो गई और बड़े अंतर से मैच गवा दिया. यह लगातार चौथे रविवार पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत है. इससे पहले एशिया में मेन्स टीम ने भी पाकिस्तान को तीन मैचों में रौंदा था.

भारत की लगातार चौथी जीत

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का आगाज शानदार रहा है. पहले श्रीलंका और अब पाकिस्तान को हरा दिया है. यह लगातार चौथा रविवार है, जब भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर मात दी है. पहले एशिया कप 2025 में भारतीय मेन्स टीम ने पाकिस्तान को लगातार तीन रविवार मात दी. एशिया कप में 14 सितंबर को लीग स्टेज, 21 सितंबर को सुपर-4 और 28 सिंतबर को फाइनल में पाकिस्तान मात दी. इसके बाद अब भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में मात दी है.

यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों ने दर्ज की बड़ी जीत, ODI में पाक को लगातार 12वीं बार धोया

भारत ने 88 रन से दी मात

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए. हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली. इसके जबाव में पाकिस्तान की टीम केवल 159 रन ही बना सकी. भारतीय टीम मे दमदार गेंदबाजी की. क्रांति गौड़ और दिप्ति शर्मा ने 3-3 और स्नेहा राणा ने 2 विकेट हासिल किए. दमदार प्रदर्शन के लिए क्रांति गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Exit mobile version