IND vs SA: आज रांची में साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़ी है. हाल के ODI मैचों में टीम इंडिया लगातार टॉस हार रही है. यह सिलसिला कोई छोटा-मोटा नहीं है, बल्कि भारतीय टीम ने अब लगातार 19 एकदिवसीय मैचों में टॉस गंवाया है.
अहमदाबाद से शुरु हुई स्ट्रीक
भारतीय टीम के लिए टॉस हारने का यह दुर्भाग्यपूर्ण स्ट्रीक की शुरुआत में 2023 वर्ल्ड फाइनल मैच से शुरु हुई थी. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वही मैच है जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस भुला देना चाहते हैं. 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए उस फाइनल में, कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारे थे. इस फाइनल मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम अब तक खेले 19 वनडे मैचों में टॉस नहीं जीत पाई है.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first.
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
Updates ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yjLCRSzARZ
क्या यह सिर्फ संयोग है?
क्रिकेट में टॉस पूरी तरह से भाग्य पर निर्भर करता है. यह एक 50-50 का मामला है. ऐसे में, लगातार 19 मैचों तक एक ही परिणाम का आना एक दुर्लभ घटना है. यह सिलसिला इतना लंबा हो गया है कि अब यह महज़ संयोग से अधिक एक दिलचस्प चर्चा का विषय बन गया है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि टॉस हारने के बावजूद, भारतीय टीम ने इन 19 मैचों में से कई मैच जीते भी हैं, जो दर्शाता है कि टॉस हारना हमेशा मैच का परिणाम तय नहीं करता.
यह भी पढ़ें: SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा का तूफान, 32 गेंदों में जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका को चेताया!
