IND vs SA: गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार मिली है. साउथ अफ्रीका ने 408 रन से भारत को हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. यह भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहास से अब तक की सबसे बड़ा हार है. आखिरी पारी में भारतीय टीम को 549 रन का टारगेट मिला. लेकिन टीम 140 रन पर ही सिमट गई.
साउथ अफ्रीका के लिए यह जीत बेहद खास है, पिछले 25 साल में यह पहला मौका है जब प्रोटियाज ने भारत में सीरीज जीती है. आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में साल 2000 में 2-0 से भारत को क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. साउथ अफ्रीका ने भारत को अपनी पसंदीदा पिच और कंडीशन में मात दे दी है.
South Africa win the 2nd Test by 408 runs.
— BCCI (@BCCI) November 26, 2025
They also clinch the #INDvSA Test Series by 2-0.
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NBSFW4xtxP
यह भी पढ़ें: “टेस्ट के बजाय वनडे छोड़ना चाहिए था”, भारत के खराब प्रदर्शन के बाद इस पूर्व क्रिकेटर को आई विराट कोहली की याद
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, वियान मुल्डर, काइल वेरेने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज
गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से करारी हार मिली है.
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए एक विकेट की दरकार है.
भारत ने 6 विकेट गवाकर 125 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (42) और वाशिंगटन सुंदर (16) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने आखिरी दिन टी तक 5 विकेट गवाकर 90 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (23) और साई सुदर्शन (14) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 5 विकेट गवाकर 82 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (17) और साई सुदर्शन (14) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 5 विकेट गवाकर 58 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (0) और साई सुदर्शन (8) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 4 विकेट गवाकर 44 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (1) और साई सुदर्शन (6) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 2 विकेट गवाकर 39 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव (5) और साई सुदर्शन (4) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, वियान मुल्डर, काइल वेरेने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज
