Vistaar NEWS

IND vs SA 2nd Test: केपटाउन में मोहम्मद सिराज का कहर, साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर सिमटी

ind vs SA

भारतीय टीम (फोटो- BCCI)

IND vs SA 2nd Test Match: भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी (15 रन देकर 6 विकेट) के दम पर बुधवार को दूसरे और आखिरी टेस्ट के शुरूआती दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया. सिराज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके. मैच में मोहम्मद सिराज का कहर ऐसा था कि अफ्रीकी टीम के लिए वेरियने 15 और बेडिंघम 12 रन बना पाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को सिराज ने 5 रनों के स्कोर पर ही पहला झटका दिया और एडेन मारक्रम को पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद 8 रनों के स्कोर पर पहले टेस्ट के शतकवीर डीन एल्गर को बोल्ड कर मेजबानों को दूसरा झटका दे दिया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने जॉर्जी को और फिर सिराज ने स्टब्स को पवेलियन भेजकर तहलका मचा दिया.

सिराज ने झटके 6 विकेट

केपटाउन में भारतीय गेंदबाजी किस कदर खतरनाक रही, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 23.2 ओवरों में ही मेजबानों की पहली पारी 55 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट सिराज ने झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किए और 2 विकेट मुकेश कुमार के खाते में आए.

भारत ने इस मैच में शार्दूल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है, जबकि अश्विन की जगह जडेजा की भी वापसी हुई है. बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी के अंतर से हराया था और सीरीज में बढ़त बना ली थी.

Exit mobile version