IND vs SA 2nd Test: केपटाउन टेस्ट के पहले दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम महज 55 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की एक न चली और उनके केवल दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंच सके. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके और केवल 15 खर्च किए. हालांकि, भारतीय टीम अपनी पारी के दौरान एक समय बड़ी लीड बनाने की तरफ बढ़ रही थी लेकिन 153 रनों के स्कोर पर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए और इसी स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई.
36 रनों से पीछे हैं मेजबान
पहली पारी के स्कोर के आधार पर 98 रनों से पिछड़ी साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत की. अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर के साथ मिलकर मारक्रम ने टीम ठोस शुरुआत दिलाई. लेकिन मुकेश कुमार ने डीन एल्गर को स्लिप में कैच कराकर खतरनाक होती दिख रही इस साझेदारी को तोड़ा और भारत की वापसी कराई. मुकेश कुमार शानदार लय में गेंदबाजी करते नजर आ रहे थे और अपने अगले ओवर में डी जॉर्जी को पवेलियन भेजकर मेजबानों को दूसरा झटका दे दिया. इसके बाद बुमराह ने स्टब्स को पवेलियन भेजकर मेजबानों को मुश्किल में डाल दिया. पहले दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका अभी भी 36 रनों से पीछे है. इस लिहाज से भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी
इसके पहले, भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही और यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले रबाडा का शिकार बने. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (39) और शुभमन गिल (36) ने पारी को आगे बढ़ाया और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन ये दोनों बल्लेबाज भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और अपना विकेट गंवा दिया. श्रेयस अय्यर और जडेजा अपना खाता नहीं खोल सके, जबकि केएल राहुल भी केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए.
इन सबके बीच विराट कोहली एक छोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. विराट कोहली मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट्स खेल रहे थे. लेकिन 153 के स्कोर पर टीम ने लगातार 3 विकेट गंवाए तो उसी स्कोर पर कोहली (46) भी रबाडा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. आखिरकार, भारतीय टीम इसी स्कोर पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका की तरफ से एनगिदी, रबाडा और बर्गर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. केपटाउन टेस्ट के पहले दिन तीन सेशन में 23 विकेट गिरे, जिसके बाद इस मैच के 5 दिनों तक चलने की संभावना कम ही नजर आ रही है.