Vistaar NEWS

IND vs SA: क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में बदलेगी भारतीय टीम? देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs SA Sanju Samson

संजू सैमसन

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है, और ऐसे में धर्मशाला में होने वाला तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. दूसरे टी20 में मिली हार के बाद, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं. खासकर टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाजों की फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे माना जा रहा है कि धर्मशाला टी20 में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज

दूसरे मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, खासकर ओपनिंग और गेंदबाजी में. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं, जिसके कारण उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है. उप-कप्तान होने के बावजूद, उनकी खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता की वजह बनी हुई है.

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, जिसके चलते गेंदबाजी अटैक में बदलाव की बात हो रही है. अगर संजू सैमसन को टीम में मौका मिलता है, तो विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है.

संजू सैमसन को मिल सकता है मौका?

टीम इंडिया में सबसे बड़ी चर्चा संजू सैमसन की एंट्री को लेकर है. लंबे समय से अच्छे फॉर्म में चल रहे संजू को पिछले दो मैचों में मौका नहीं मिला है. उन्हें शुभमन गिल या जितेश शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपर के रूप में उनकी भूमिका भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: धर्मशाला में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड पर होगी अभिषेक शर्मा की नजर, 87 रन बनाकर अपने नाम कर सकते हैं कीर्तिमान

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान)/ संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह/ हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

Exit mobile version