IND vs SA: कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर आसान जीत हासिल की. इस आसान मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूट गए. पहले बल्लेबाजी तकरने उतरी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 175 रन का टारगटे दिया. जिसका पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम केवल 74 रन पर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
An emphatic win in the #INDvSA T20I series opener 🥳#TeamIndia register a 1⃣0⃣1⃣-run victory in Cuttack to go 1⃣-0⃣ up 🙌
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mw3oxC5AHw
बने कई बड़े रिकॉर्ड
इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हार्दिक पांड्या ने 59 रन की पारी खेली और 1 विकेट हासिल किया है. हार्दिक ने टी20 में यह कारनामा दूसरी बार किया है. इससे पहले पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा किया था. यह टी20 में 15वां मौका है जब भारत के लिए किसी खिलाड़ी ने फिफ्टी और विकेट हासिल किया है.
भारत ने इस मैच में 101 रन से जीत हासिल की. जो साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में अब तक की सबसे बड़ी हार है. भारत के लिए फुल मेंबर्स के खिलाफ टी20 में 9वीं बार 100 रन से बड़ी जीत है. जो इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा है. इस प्रदर्शन ने टी20 क्रिकेट में भारत की मजबूत गेंदबाजी को भी साबित कर दिया है.
बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर टी20 फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे कर लिया. इसके साथ वे सभी फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने टेस्ट – 234 विकेट (19.79 औसत), ODI – 149 विकेट (23.55 औसत) और T20I – 101 विकेट (18.07 औसत) हासिल किए हैं.
सभी फॉर्मेट में 100 विकेट
लसिथ मलिंगा
टिम साउथी
शाकिब अल हसन
शाहीन अफरीदी
जसप्रीत बुमराह*
भारत की सबसे बड़ी T20I जीत
168 रन बनाम न्यूज़ीलैंड
150 रन बनाम इंग्लैंड
143 रन बनाम आयरलैंड
135 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका
133 रन बनाम बांग्लादेश
106 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका
101 रन बनाम अफ़गानिस्तान
101 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका*
100 रन बनाम ज़िम्बाब्वे
