Vistaar NEWS

IND vs SA: तीनों फॉर्मेट में विकटों का ‘शतक’ ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह

Jasprit Bumrah IND vs SA

जसप्रीत बुमराह

IND vs SA: कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर आसान जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. डेवाल्ड ब्रेविस का शिकार करते ही बुमराह एक खास क्लब में शामिल हो गए.

बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर टी20 फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे कर लिए. इसके साथ ही वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस बड़े रिकॉर्ड के साथ मिलंगा और साउथी के साथ दिग्गजों के खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

सभी फॉर्मेट में 100 विकेट

लसिथ मलिंगा
टिम साउथी
शाकिब अल हसन
शाहीन अफरीदी
जसप्रीत बुमराह*

तीनों फॉर्मेट में बुमराह का अब तक का प्रदर्शन

टेस्ट – 234 विकेट (19.79 औसत)
वनडे – 149 विकेट (23.55 औसत)
टी20I – 101 विकेट (18.07 औसत)

यह भी पढ़ें: कटक में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से रौंदा, पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक के ‘तूफान’ के बाद गेंदबाजों का कहर

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

Exit mobile version