IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फिलहाल टेस्ट सीरीज खेली जा रही. पहले मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में बढ़त बना ली है. टेस्ट के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. जिसके लिए अब जल्द ही टीम का ऐलान किया जाएगा. पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. अब जल्द ही इस सीरीज के लिए भारतीय वनडे सीरीज का ऐलान होगा.
अय्यर की वापसी पर सस्पेंस
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड में सबसे बड़ी चर्चा का विषय श्रेयस अय्यर की वापसी है. सिडनी वनडे के दौरान लगी गंभीर चोट के कारण उनकी उपलब्धता पर सस्पेंस बरकरार है. यदि अय्यर पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तो उनकी अनुपस्थिति में मिडिल ऑर्डर में एक बड़ी जगह पैदा हो सकता है.
अय्यर की जगह पर ऋषभ पंत या यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है, जो बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. चोट से उबरने के बाद, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी टीम को संतुलन देगी. वह अपनी तेज गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में खेलने वाली टीम ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतर सकती है.
यह भी पढ़ें: Team India: स्पिन ट्रैक पर बेबस टीम इंडिया के बल्लेबाज, कीवियों के बाद साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने खुली कलई
भारत की संभावित वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
30 नवंबर- रांची
3 दिसंबर- रायपुर
6 दिसंबर- विशाखापट्नम
