Vistaar NEWS

IND vs SA: कप्तान शुभमन गिल अस्पताल में एडमिट, कोलकाता टेस्ट से हुए बाहर, भारत को बड़ा झटका

shubhman_gill

कप्तान में शुभमन गिल

IND vs SA: भारतीय टीम को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बड़ा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें गर्दन में चोट के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिस कारण वह अब नहीं खेल पाएंगे. BCCI ने शुभमन का हेल्थ अपडेट हुए बताया कि वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

कोलकाता टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल

कप्तान शुभमन गिल टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनका हेल्थ अपडेट देते हुए BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया- ‘कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लग गई. दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल वह अस्पताल में निगरानी में हैं. वह आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. BCCI की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी.’

बता दें कि शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग करते हुए गर्दन में चोट लगी थी. उनकी चोट गंभीर है इस बात का पता तब चला जब वह चोट की वजह से मैदान छोड़कर चले गए और फिर बल्लेबाजी करने के लिए वापस नहीं आए. वहीं, जब टीम के सभी विकेट गिरने के बावजूद गिल बैटिंग करने नहीं उतरे तो फैंस की टेंशन बढ़ गई.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Retention: रोहित-कोहली और धोनी रिटेन…रसल-अय्यर रिलीज, फाफ का भी दिल्ली से छूटा साथ

15 नवंबर को लगी थी चोट

15 नवंबर को दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले मैच के दौरान शुभमन गिल को चोट लगी थी. मैच के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 4 विकेट गवाकर 138 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी कर रहे थे. सुंदर के आउट होने के बाद कप्तान गिल बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. साइमन हार्मर की गेंद पर गिल ने स्लॉग स्वीप खेल कर शानदार चौका जड़ा, लेकिन शॉट इतना तेज था की उनका शरीर इतनी जोर से उसके पीछे गया कि गर्दन में चोट लग गई. वह अपनी गर्दन पकड़कर खड़े रहे और इसके बाद टीम फिजियो ने उनकी ओर दौड़ लगा दी.

Exit mobile version