Vistaar NEWS

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल, चोट से नहीं कर पाए हैं रिकवरी, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान

Shubman Gill

शुभमन गिल

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पीछे चल रही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. गुवाहाटी टेस्ट से कप्तान शुभमन गिल पूरी तरह से बाहर हो गए हैं. कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में लगी चोट से वे अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है. ऐसे में सीरीज के दूसरे टेस्ट में पंत स्टैंड बाय कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं.

गिल की जगह ऋषभ पंत बनेंगे कप्तान

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में होगी. पंत फिलहाल टीम के उप-कप्तान हैं, अब गुवाहाटी टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे. यह भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है, क्योंकि पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज बराबर करने के लिए यह मैच जीतना अनिवार्य है.

गिल के बाहर होने से भारतीय बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव होना तय माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और नीतीश कुमार रेड्डी में किसी एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.

भारत के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “गिल बहुत अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. अब, फैसला कल शाम को लिया जाएगा. अगर वह पूरी तरह से ठीक भी हो जाते हैं, तो हमें यह पक्का करना होगा कि गेम में उन्हें फिर से ऐंठन न हो. डॉक्टर और फिजियो की चिंता यही है. अगर उन्हें यकीन है कि ऐसा नहीं होगा, तो वह खेलेंगे. नहीं तो वह एक और गेम के लिए आराम करेंगे.”

यह भी पढ़ें: IND vs SA: वनडे सीरीज से बाहर होंगे शुभमन गिल, जायसवाल को मिल सकता है डेब्यू का मौका, कप्तानी पर भी बड़ा सवाल

सीरीज बचाने की चुनौती

भारतीय टीम के लिए गुवाहाटी टेस्ट ‘करो या मरो’ मैच है. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में, नए कप्तान ऋषभ पंत के कंधों पर न केवल अपनी बल्लेबाजी, बल्कि टीम को एकजुट कर जीत दिलाने की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Exit mobile version