Vistaar NEWS

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या की वापसी

hardik pandya ind vs sa

हार्दिक पांड्या

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान सुर्यकुमार यादव संभालेंगे. अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की जर्सी भी आज रिवील हो गई है. यह सीरीज अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम मानी जा रही है.

हार्दिक पंड्या की धमाकेदार वापसी!

सबसे बड़ी खबर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी है. एशिया कप के बाद से चोट के कारण हार्दिक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे थे. लेकिन अब उनको फिट करार दे दिया गया है. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनकी फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित हो गई हैं.

शुभमन गिल की उपलब्धता पर सस्पेंस

उप-कप्तान शुभमन गिल की उपलब्धता को लेकर अभी भी पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है. गर्दन की चोट से उबर रहे गिल को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें CoE से खेलने की मंजूरी मिल गई है और वह उप-कप्तान के तौर पर टीम में शामिल होंगे. हालांकि, वह सीरीज के शुरुआती मैचों में खेलेंगे या बाद में, इस पर अंतिम फैसला उनकी फिटनेस आकलन के बाद लिया जाएगा. अगर गिल बाहर रहते हैं, तो यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली की ODI में 53वीं सेंचुरी, रांची के बाद रायपुर में ‘किंग’ की दहाड़ से सहमी दक्षिण अफ्रीका

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

Exit mobile version